रांचीः राजधानी में आज बड़ी धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया. मोरहाबादी में 70 फीट का रावण दहन किया गया. रावण दहन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस साल रिमोट से रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया. सबसे पहले रावण की सोने की लंका जली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले का दहन किया. मौके पर सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह भी मौजूद रहे.

