रांची: मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मिशन 2024 को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। गुरूवार को झामुमो की महत्वपूर्ण बैठक सोहराई भवन के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य के 24 जिलों से प्रखंड अध्यक्ष ,प्रखंड सचिव एवं सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित किया गया था। बैठ के बारे मे जानकारी देते हुए मुक्ति मोर्चा के नेता विनोद पांडेय ने बताया कि आज की बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में हिस्सा लिया।
आज की बैठक मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन में धार देने के लिए बुलाई गई थी और पार्टी का जो हमारा सांगठनिक ढांचा है उस ढांचे के अंदर पार्टी कैसे मजबूत हो बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और जिला स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की दिशा में पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ता और नेता को निर्देश दिया गया है।
इस बैठक से कि संगठन के मजबूती के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम पैदान पर जो लोग खड़े हैं उन तक कैसे पहुंचे जिनके लिए योजनाएं बनाई जा रही है।
उन तक योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में बिल्कुल स्पष्ट रूप से पार्टी के जो प्रखंड अध्यक्ष हैं जो जिला अध्यक्ष हैं सचिव हैं उपस्थित थे उनको संबोधित करते हुए उनको ज़िम्मेदारी सौंपी है की बहुत अपेक्षा और उम्मीद से राज्य के लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपना सहयोग और समर्थन दिया है।
उनके विश्वास पर सरकार और पार्टी खड़ी उतरनी चाहिए और इसलिए आप लोगों की जिम्मेदारी सरकार से ज्यादा है क्योंकि आप लोग सीधे तौर पर राज्य के उन सभी लोगों से जुड़े रहते हैं जो ग्राम स्तर पर रहते हैं एक स्वर से सभी पार्टी के लोगों ने जो आज की बैठक में शिरकत किया था कार्यकारी अध्यक्ष को आस्वस्त किया कि जो भी सरकार की योजनाएं हैं।
उन योजनाओं को हम लोग धरातल पर उतरने में सरकार और संगठन का सहयोग करेंगे और उन तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जो भी प्रयास करना हम करेंगे जिनके लिए यह योजनाएं बनाई जा रही राज्य की मुख्यमंत्री की जो चिंता है वह आप सबों को पता है वह उनके कार्यक्रमों के द्वारा जो योजनाएं संचालित हो रही है वह लोगों तक पहुंचे वह इस दिशा में हमेशा प्रयास रहता है।
सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ पार्टी के लोगों को भी जिम्मेवारी दी है लोगों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचा साथी जो हमारा सदस्यता अभियान का लक्ष्य है उसे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव और जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है आज की बैठक निश्चित रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए संगठन के लिए और सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि जो सरकार का उद्देश्य है जो संगठन का उद्देश्य है उसे उद्देश्य की पूर्ति में सभी लोगों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विनोद पांडे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए और विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह से तैयार है और संगठन की मजबूती के लिए ही आज की बैठक भी की गई थी।
सीट शेयरिंग को लेकर के विनोद पांडे ने कहा आप सबों को भी पता है कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड में बड़े भाई की भूमिका में है हम अपने दायित्व को भी समझते हैं इंडिया गठबंधन की जब बैठक होगी तब उसे बैठक में हमारे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल होंगे और उसे बैठक में जो निर्णय होगा उसे बैठक के निर्णय के साथ पार्टी के कार्यकर्ता चलेंगे।
कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिकारियों के द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने की शिकायत पर विनोद पांडे ने कहा कि जरूर दबे जुबान से कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि जितना अधिकारियों का सहयोग मिलना चाहिए उसे जिले के विकास के लिए वह नहीं मिल पा रहा है इसको लेकर मुख्यमंत्री जी ने इस बात को काफी गंभीरता से सुना और ध्यान दिया और आश्वासन विद्या के विकास के काम में कोई भी कोताही बढ़ती जाएगी तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।