बोकारोः घायल व्यक्ति को पहुंचा अस्पताल – पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के NH 23 टेलीडीह मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। वहां की भीड़ बस दर्शक बन कर सब कुछ देख रही थी। कोई भी आदमी उस व्यक्ति को अस्पताल नहीं पहुंचा रहा था।
इसी दौरान पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो वहां से गुजर रहे थे। ज्योतिर्मय सिंह महतो दिल्ली से लौटने के दौरान बोकारो स्टेशन उतरे NH 23 के रास्ते पुरलिया जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि सड़क किनारे बहुत भीड़ लगी हुई है। यह देखकर सांसद ने अपने गाड़ी रोक कर देखा कि आदमी सड़क दुर्घटना में घायल है।
घायल व्यक्ति को पहुंचा अस्पताल
उसके बाद सांसद ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी में जख्मी मरीज को बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया। सिर्फ यहीं नहीं वहां पर वे कुछ देर रुके रहे और उन्होंने डॉक्टर से बात कर घायल व्यक्ति का हाल-चाल जाना। जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति सुशांत कुमार बताया जा रहा है और वह श्यामपुर पुनदाग का रहने वाला है।
Highlights















