पटना : बिहार में डायल-112 के दूसरे चरण का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। यह सभी बातें एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस करके कही है। एडीजी के मुताबिक, इस बात का इंतजार लंबे समय से मुख्यालय को थी कि कब सरकार के तरफ से डायल-112 के दूसरे चरण के विस्तार के लिए स्वीकृति मिलती है।
एडीजी ने कहा कि आज बिहार सरकार की तरफ से इसकी स्वीकृति मिल गई है। साथ ही साथ 766 करोड़ 71 लाख 35 हजार की राशि भी ऑल्ट करने की अनुमति भी मिल गई है। अब हमलोग बहुत जल्द दूसरे फेज का काम भी पूरा कर लेंगे। इस दौरान एडीजी मुख्यालय ने आम जनों से यह अपील भी की है कि आप लोगों को किसी भी तरह की ‘लॉ एंड ऑडर’ से जुड़ी हुई जानकारी मिली है तो आप इसकी जानकारी डायल-112 को दें। तकरीबन लोग अपना काम बेहतर तरीके से समय रहते कर सके।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट