Monday, August 11, 2025

Related Posts

लूट मामले में देशी राइफल के साथ नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में 3.47 लाख रुपए की लूट के मामले में गया पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच की गिरफ्तारी की गई है। एक देशी राइफल को भी बरामद किया गया है। पुलिस की कार्रवाई में लूट की राशि में से 67 हजार पांच सौ रुपए की बरामदगी कर ली गई है।

गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में धनतेरस के एक दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 3.47 लाख रुपए कैश लूट की घटना हुई थी। हथियार के बल पर लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था। इस घटना के बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया गया था, जो कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को एक अपराधी की सूचना मिली तो उसकी गिरफ्तारी की गई और फिर पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया।

पुलिस की छापेमारी में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। वहीं, चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। अपराधियों के निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने मैगरा थाना क्षेत्र से हथियार की बारामदगी की है इस हथियार को घटना में प्रयुक्त किया गया था। वहीं 3.47 लाख की लूट की राशि में से 67 हजार पांच सौ कैश की बरामदगी हुई है। लूटी गई मोबाइल और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की टीम इस कांड में आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अपराधी ऋतिक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ॠतिक कुमार की मां जिस फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना हुई, उस कंपनी में वह पैसा जमा करती थी। अपनी मां के रुपए जमा करने को लेकर ऋतिक कुमार ने घटना करने का आईडिया लिया था। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर नौ नवंबर को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था। फिलहाल पुलिस ने नाबालिक समेत कुल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है।

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र में बीते नौ नवंबर को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी से 3.47 लाख की लूट की घटना हुई थी। बाइक और मोबाइल भी अपराधी ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिक को भी पकड़ा गया है। एक देशी राइफल की बरामदगी इस मामले में की गई है, जिसे घटना में प्रयुक्त किया गया था। वहीं, लूटी हुई बाइक और मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe