लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में आपसी रंजिश में गोलीबारी हुई है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पंजाबी मुहल्ला के एक ब्रह्मण परिवार की एक बेटी से चौधरी परिवार के लड़के को प्रेम था। अहले सुबह लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की समापन के बाद छठ घाट से लौटकर घर आने के बाद प्रेमी युवक आशिष चौधरी ने अपनी प्रेमिका के दो भाई चंदन कुमार एवं राजनंदन कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिससे घटनास्थल पर छह लोगों को गोली लगी है। जिसमें चंदन कुमार एवं राजनंदन कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि चार की प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात की जा रही है। मुंगेर के डीआईजी संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
रंजीत सम्राट की रिपोर्ट



































