पटना : पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से आज भीम संसद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि कार्यक्रम शुरू हो गया है। भीम संसद एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार का आगमन हो गया है। नीतीश कुमार ने भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम नीतीश ने मंच से भीम संसद कार्यक्रम में पहुंचे। साथ ही तमाम दलित समाज के लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया।
बता दें कि लाखों की संख्या में पटना के वेटनरी ग्राउंड में दलित समाज के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं। भीम संसद कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान, मंत्री सुमित सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री संजय झा, मंत्री विजेंद्र यादव एवं जदयू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद हैं। पटना के वेटनरी ग्राउंड में लोगों का जनसैलाब उमड़ा है।
भीम संसद सम्मान समारोह कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि समाज के हर तबके के लिए जो नीतीश कुमार ने किया वो आज किसी से छुपा हुआ नहीं है। नीतीश कुमार ने जातिगत गणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाया। वो केंद्र सरकार नहीं चाहती थी। लेकिन नीतीश कुमार ने वो काम किया है जिसने देश की राजनीति बदल दी है। केंद्र की सरकार आरक्षण विरोधी है। लेकिन मुख्यमंत्री के रहते ऐसा संभव नहीं है।

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को सबल और मजबूत बनाया।
बिहार में दलितों की हालत पहले क्या थी और आज क्या है। इसे आप इसी से समझ सकते है कि बिहार में दलितों को नई पहचान मिली। नीतीश कुमार जितना मजबूत होंगे बिहार ही नहीं देश मजबूत बनेगा। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि दलित और अति पिछड़े को जितना सम्मान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया उतना देश के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं दिया। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जाति आधारित गणना करवा के एक ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे ज्यादा दलित अति पिछड़ों का सम्मान करते हैं और दलितों के मसीहा है।
पटना के वेटरनरी ग्राउंड में विभिन्न संसद कार्यक्रम मनाया गया और लाखों की संख्या में दलित समाज के लोग वहां पहुंचे और कहीं ना कहीं जदयू 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और दलित वोट बैंक को साधने की प्रयास की जा रही है। मंत्री जमा खान ने कहा कि भीम संसद कार्यक्रम के बाद पूरे देश में मैसेज गया है कि पूरा दलित समाज हमारे साथ खड़ा है और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ा है।
मंत्री ने कहा कि इस बार पूरा बिहार जाग गया है और हमारे नेता का काम करने का काम पूरा बिहार और देश के लोग जान गए हैं। बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मंत्री जमा खान बड़ा बयान दिया है। जमा खान ने कहा कि भाजपा के नेताओं का नाम नहीं लीजिए, इस बार लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीट हमलोग जितने जा रहे हैं।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
