मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार का शिक्षा विभाग इन दिनों फिर से काफी चर्चा में आ गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षा विभाग में वर्ष 2024 के कैलेंडर में कई छुट्टियों को रद्द किया है। इसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह तुष्टीकरण की राजनीति है। बिहार सरकार सनातन को लज्जित करने और दुखी करने का कार्य कर रही है जिसे नहीं चलने दिया जाएगा।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बीजेपी इसको लेकर कड़ा विरोध करेगी। यह बातें उन्होंने बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष रामदयालू सिंह के 80वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मोतीझील स्थित रामदयालू स्मारक भवन में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने से पूर्व पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही।
संतोष कुमार की रिपोर्ट