गया : भारत के पूर्व वित्त राज्य मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. अरुण जेटली का गया में पिंडदान किया गया। उनका पिंडदान उनके बेटे रोहन जेटली द्वारा विष्णुपद स्थित देवघाट के समीप हनुमान मंदिर में पिंडदान किया। रोहन जेटली के साथ उनकी मां संगीता जेटली भी साथ में थी। संगीता जेटली और उनके बेटे रोहन जेटली आज विष्णुपद, सीताकुंड, और अक्षय वट वेदी पर भी पिंडदान करेंगे और उनकी आत्मा के शांति के लिए कामना करेंगे। इनका पिंडदान अमरनाथ मेहरवार दाढ़ी वाले के देखरेख में किया जा रहा है। बता दें कि इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद रहे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट