धनबादः कोयलानगरी धनबाद में बाघमारा के लोयाबाद थाना में ACB की टीम ने दबिश दी। एसीबी की टीम ने एकड़ा पुल के समीप ASI मनोज मिश्रा को 10 हजार घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ACB की टीम ने मनोज मिश्रा से लोयाबाद थाना में घंटो की पूछताछ चली है। इसके बाद ACB की टीम उसे अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ें- सड़क दुघर्टना में 5 लोग घायल, एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत
मारपीट मामले में मांगी थी घूस
मामला एक माह पूर्व का है जहां दो परिवार आपस में ही मारपीट की थी, जिसकी शिकायत लोयाबाद थाना में कई गयी थी। इसी मामले को रफा-दफा करने के लिए ASI मनोज मिश्रा ने केस डायरी मैनेज के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसी मामलें में एसीबी ने आज ASI को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है।