जन जागरूकता अभियान के तहत खोला गया EVM और VVPAT प्रदर्शन केंद्र

पटना : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पटना में जन जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम और वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र खोला गया है। आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन के जरिए ज्यादा से ज्यादा सुदूर ग्रामीण इलाको में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा। भारत में चुनाव त्योहार के रूप में मनाया जाता है।

पटना जिलाधिकारी डॉ. चंदशेखर सिंह ने बताया कि वैलेट पेपर केवल डमी प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा। कोई भी यहां के कर्मी या आमलोग आकर ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करने की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं। वीवीपैट में जो पर्ची निकलती है उसकी असल प्रक्रिया को समझा जा सकता है। ऐसे में आम जनों के बीच जो ईवीएम और वीवीपैट को लेकर अफवाह फैलाया जाता है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता भली भांति परिचित होंगे। अगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शनी भी किया जाएगा।

एसके राजीव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: