पटना : पटना के दीघा थाना शराब कांड में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई लगातार जारी है।करीब एक करोड़ रुपए की जब्त शराब की हेराफेरी में पांच पुलिसकर्मियों को फिर से निलंबित कर दिया गया है। मुंशी और सिपाही से लेकर दारोगा तक कार्रवाई की जद में आ गए हैं। इस मामले में दीघा थानध्यक्ष को पहले ही निलंबित किया जा चुका है जबकि एक दारोगा और दो पुलिसकर्मी जेल भेजे जा चुके हैं। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट