बाघमाराः बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 05 तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग में 01 दिसम्बर को सैकड़ों की संख्या में रैयतों ने धरना-प्रदर्शन किया। यह धरना-प्रदर्शन रैयतों के द्वारा 28 एकड़ जमीन के बदले रैयतों ने मुआवजा और नियोजन की मांग की है।
सीओ का आदेश पर हुई जमीन की मापी

10 दिनों से रैयत अनिश्चितकालीं धरना दे रहें हैं आज 11वां दिन है। जिसके बाद BCCL प्रबंधन और बाघमारा सीओ के आदेशानुसार चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग में बाघमारा अंचल राजस्व विभाग के टीम और अमीन पैकु टुड्डू और उनके सहयोगी के द्वारा नगरी कला और चंदौर मौजा की मापी की गई है।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
मापी के दरमियान रैयत भी मौजूद रहे। वहीं अमीन पैकु टुड्डू ने कहा है कि नगरी कला और चंदौर मौजा के प्लॉट नंबर 4689 और 4694 की मापी की गई है। जो यह प्लॉट गैराबाद है, लेकिन रैयतों का कहना है 1987 में डिग्री की है। मापी करने के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।















