सिमडेगाः जिले में कृषि कार्यालय में कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग की ओर से एकदिवसीय रबी कार्यशाला 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कौंगाड़ी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैकरा उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें- किसान दिवस पर क्या है उनका हाल, जानें किसानों की जुबानी
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद मौके पर संबोधित करते हुए कोलेबिरा विधायक ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। सरकार पांच चीजों पर कृषि पर कार्य करती है जिसमें पशुपालन विभाग भी शामिल है।
एनपीए किसान को भी ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है वैसे किसान जिनका खाता एनपीए हो गया है उसे भी किसान ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में भी इस बार सहकारिता विभाग की ओर से लाह की खरीदारी का कार्य शुरू होगा। इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है।















