Corona Alert : देशभर में कोरोना वायरस के 640 नए मामले सामने आए

National: कोरोना वायरस के 640 नए मामले – देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

ताजा संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट जेएन. 1 को जिम्मेदार माना जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को देशभर में कोरोना वायरस  के 640 नए मामले सामने आए।

सबसे ज्यादा 265 मामले केरल में सामने आए। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2997 हो गई है।

एक दिन पहले यह आंकड़ा 2,669 था। केरल में एक और मरीज की मौत हुई है। गुरुवार को देशभर में कोरोना से 6 मौतें हुई जो पिछले 7 महीनों में किसी एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नोएडा में एक पॉजिटिव मिला है। यह हाल ही में नेपाल गया था।

वह हरियाणा में काम करता है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजस्थान ने कोरोना प्रबंधन के लिए अलग से टीम बना दी है। मेडिकल शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। उधर, कर्नाटक ने भी हालात से निपटने के लिए कैबिनेट उप समिति बना दी है।

समिति में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव, कैबिनेट मंत्री शरण प्रकाश पाटिल शामिल हैं। 41 देशों में फैला जेएन. 1ः डब्ल्यूएचओ के अनुसार, जेएन. 1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। भारत में नए वैरिएंट के 22 मामले हैं। 24 घंटे में इसका 1 केस बढ़ा।

Share with family and friends: