रांची: हरमू फ्लाइओवर की योजना प्राधिकृत समिति ने तीसरी बार लौटा दी है. योजना की स्वीकृति नहीं दी गयी. अब पथ निर्माण विभाग योजना में आवश्यक संशोधन कर चौथी बार प्राधिकृत समिति के पास भेजेगा. इसके पूर्व भी प्लान में संशोधन करके भेजा गया था, लेकिन इसे स्वीकृति नहीं मिली.
ये भी पढ़ें – निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर पुलिसकर्मियों पर किया हमला साथ ही अभद्र भाषा का किया प्रयोग
इधर, विकास आयुक्त सह प्राधिकृत समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में जल्द संशोधन करके चौथी बार योजना स्वीकृति के लिए नहीं भेजीगयी, तो अभी इसकी स्वीकृति नहीं मिलेगी. बल्कि, अगले विकास आयुक्त के समय इस पर फैसला होगा.
ये भी पढ़ें –स्कूलों में छुट्टी, इस बार नहीं मनेगा वीर बाल दिवस
हालांकि, पथ निर्माण विभाग प्रयास कर रहा है कि जल्द इसकी स्वीकृति मिल जाये, तो कैबिनेट से प्रशासनिक स्वीकृति लेकर काम कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
फ्लाइओवर बनने से हरमू रोड होगा जाम मुक्त फ्लाइओवर का निर्माण कांके रोड में एसीबी कार्यालय के पास से रातू रोड चौराहा होते हुए सहजानंद चौक के आगे तक किया जायेगा.
इसकी लंबाई 3.528 किमी होगी. अगर इस फ्लाइओवर का निर्माण हो जायेगा, तो हरमू रोड जाम मुक्त हो जायेगा.