Careful : नशे में वाहन चलाया , तो जाना पड़ सकता है जेल

रांची. राजधानी में नये साल पर अगर आप नशे में वाहन चलाते पकड़े गये, तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए विशेष तैयारी कर रखी है.

नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस 31 दिसंबर व एक 31 दिसंबर व एक जनवरी को चलाया जायेगा विशेष ड्रंक एंड ड्राइव अभियान जनवरी को विशेष रूप से ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलायेगी.

नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस आरोपी को अभियोजन के लिए अदालत भेज देती है.

अदालत आरोपी वाहन चालक को 15 हजार रुपये तक जुर्माना के साथ दो साल तक जेल की सजा सुना सकती है. 31 दिसंबर व एक जनवरी को ट्रैफिक पुलिस की ओर से अचानक ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जायेगा, इसके लिए कहीं कोई जगह तय नहीं किया गया है.

लालपुर, कोतवाली, गोंदा व जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी के अलावा दोनों ट्रैफिक डीएसपी अभियान से जुड़े रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस के अलावा थाना को भी इस अभियान में शामिल किया जायेगा. वर्तमान में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाने के लिए पुलिस के पास 20 ब्रेथ एनालाइजर मशीन है.

 

Share with family and friends: