रांची: डीसी के नेतृत्व में होटवार का औचक निरीक्षण किया गया.जेल के अंदर प्रत्येक वार्ड और सेल की जांच की गई. जेल के अन्दर चिकित्सा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया.
कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. डीसी ने जेल अस्पताल में उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सा-व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान करीब 200 कैदियों का बयान दर्ज किया गया. निरीक्षण को लेकर जिला स्तर से विस्तृत जांच रिपोर्ट जेल आईजी को उपलब्ध कराया जाएगा.
जांच दल ने जेल में कैदियों के खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली. कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया, खाद्य सामग्री का स्टॉक पंजी का भी मिलान किया गया.