रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान खरीद को लेकर निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इसमें कहा गया है कि वैसे लैंप्स व पैक्स में धान क्रय केंद्र नहीं बनाया जायेगा, जिनके पास सरकार का पूर्व से बकाया है.
इसके अलावा इस बार वैसे लैंप्स व पैक्स में धान क्रय केंद्र नहीं बनाये जायेंगे, जिनके गोदाम से धान गायब मिले थे.पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार की ओर से गोदामों का भौतिक सत्यापन कराया था.
इसमें पाया गया था कि गोदामों से 1.21 लाख क्विंटल धान गायब मिले थे. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 करोड़ थी. इसके बाद विभाग की ओर से राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू की गयी.
अब तक इन लैप्स व पैक्स से 5.24 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है. विभाग की ओर से अभी भी गायब मिले धान के मूल्य के बराबर राशि की वसूली की जा रही है.
ऐसे में विभाग ने इस बार इस तरह के लैप्स पैक्स में धान क्रय केंद्र नहीं खोलने का निर्णय लिया है.वैसे लैंप्स एवं पैक्स जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है, उन्हें भी इससे वंचित रखा गया है.
सरकार ने इस बार 60 लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य किया है. साथ ही किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रुपये देने का निर्णय लिया है, जिसमें 117 रुपये बोनस की राशि भी शामिल है.



































