नवादा : नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा गांव के समीप सोभिया नदी के समीप महिला का शव पड़ा हुआ मिला, शव देखते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। तभी ग्रामीणों ने 112 की पुलिस और नगर थाना की पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं मृतिका के परिजन ने बताया की महिला गया जिला के मानपुर के पास ओलीपुर का रहने वाली है।
आपको बता दें कि वो सोमवार को बीते दिनों अपना घर से नवादा जिला के अकबरपुर थाना के पचगामा जा रही थी ले लेकिन महिला इधर कैसे पहुंच गई कुछ पता नहीं चल रहा है। मृतक के बॉडी के पास से दो पेंट शर्ट एक लूंगी एक बैग बरामद किया गया है देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को रेप करके मर्डर कर दिया गया है महिला का शव पूरा नग्न अवस्था में पड़ा मिला है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट

