नालंदा : नालंदा में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदपुर गांव का है। घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पक्ष से एक नारायण शर्मा के पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा के पुत्र पंकज कुमार एवं विशाल कुमार है जबकि दूसरे पक्ष से स्वर्गीय रामकिशन शर्मा के पुत्र सुरेश शर्मा, सुरेश शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा एवं दीपक कुमार है।
एक पक्ष के ओमप्रकाश शर्मा ने बताया की सुरेश शर्मा के द्वारा उनके जमीन पर सेफ्टी टैंक का निर्माण कर लिया गया है। उक्त भूमि पर ही चाहरदीवारी का निर्माण किया जा रहा था। जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ सुरेश शर्मा एवं उनके बेटों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जबकि दूसरे पक्ष के सुरेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपनी भूमि पर शौचालय की टंकी बनवाई है जिस पर उन्होंने दीवार लगाया था। जिसे ओमप्रकाश शर्मा एवं उसके बेटों के द्वारा तोड़ दिया गया। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारपीट की गई है।
वहीं इस मामलें में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पर मामले की छानबीन में जुट गई है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट

