गया : गया-डोभी सड़क मार्ग के टेकुना फॉर्म के समीप टाटा मोटर्स शो-रूम में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस आग लगी की घटना में शो-रूम में रखी पांच नई कार जलकर खाक हो गई, जबकि तीन कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक पांच गाड़ियां जल गई थी। वहीं शो-रूम भी पूरी तरह से जल गई है। आशंका जाहिर की जा रही है की यह आग शॉर्ट सर्किट के लगने के कारण हुई होगी।
आशीष कुमार की रिपोर्ट

