बेगूसराय में आग का तांडव, कई घर जलकर राख, 4 लोगों की मौत

बेगूसराय : बेगूसराय में आग का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां आग लगने से कई घर जलकर राख हो गया है। वहीं इस आग लगी में दो बच्चें से समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मरने की सूचना मिली है। वहीं दो शव पुलिस ने बरामद किया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर-8 की है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि धीरे-धीरे आसपास के घरों में भी फैल गया। आग लगते ही उस जगह भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। लोग आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि सारा सामान और घर धू-धूकर जलने लगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

वहीं मिली जानकारी अनुसार इस आग लगी में घर में सोए चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तकिया में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो बच्चे समेत चार लोग जिंदा जलने से मर गए है। जिसमें दो बच्चे का शव को बरामद कर लिया गया है। दो शवों की तलाश करने में जुटे हुए हैं।

फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि मृतक नीरज कुमार पत्नी कविता देवी पुत्र लव और कुश सब एक ही साथ सोए हुए थे। तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते तबतक आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। वहीं इस आग लगी में एक ही परिवार के चारों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img