बाघमाराः बाघमारा BCCL ब्लॉक दो परियोजना अंतर्गत तीन कोलयरी नदखुरकी, बेनीडीह और जमुनिया कोल डम्प में काम करने वाले असंगठित मजदूरों को रोड सेल कोयला प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध प्रबंधन नहीं करवा रही है। जिससे तीनों कोलयरी में रोड सेल ट्रक कोयला लोडिंग का काम करने वाले लगभग 2 हजार मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या आ गई है।
मजदूरो के सामने भुखमरी, पलायन करने की स्थिति बन चुकी है। प्रयाप्त मात्रा में ब्लॉक दो प्रबंधन द्वारा तीनों कोलयरी में उपलब्ध नहीं कराने से मजदूरो में भारी आक्रोश है। जिसके खिलाफ मजदूरों ने BCCL ब्लॉक प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल अपना जोरदार विरोध जताया है।
विधायक ढुलू महतो के नेतृत्व में कार्यालय का घेराव
बाघमारा विधायक की अगुवाई में हजारों महिला पुरुष मजदूर कोलयरी से पैदल मार्च करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय परिसर का घेराव कर प्रदर्शन किया। मजदूर अपने साथ कोयला लोड करने वाले टोकरी लेकर कार्यालय परिसर पँहुच गये।
आंदोलन की अगुवाई करने वाले विधायक ढुलू महतो ने मजदूरो को आश्वस्त किया कि मजदूरो के लिये वह BCCL से किसी भी हद तक जाकर कोयला उपलब्ध करवाने का काम करेंगे। वहीं तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार और स्थानीय जीएम पर कोयला चोरी करवाने का जिम्मेदार ठहराया।
ये भी पढ़ें- अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देना चाहते हैं तो रुकिए……..
कोलयरी में काम करने वाले मजदूरों ने कहा कि BCCL रोड सेल कोयला का डीओ नहीं दे रही है। जिससे भुखमरी की स्थिति बन चुकी है। महीने में एक गाड़ी भी नहीं मिल पा रहा कि वह कोयला लोड कर अपना गुजर बसर करें।
एसएसपी के तबादले के बाद चोरी रुकी है-ढुल्लू महतो
BCCL अगर कोयला मजदूरो को लोडिंग के लिये नही देती है तीनों कोलयरी का काम बाधित कर देंगे। कोयला भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च करेंगे। अधिकारी के वाहन के आगे कूद जाएंगे। वहीं बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि तीनों कोलयरी के असंगठित मजदूर के पूर्वज इसी काम को लेकर अपना गुजारा करते आये हैं।
लेकिन तीन साल से BCCL प्रयाप्त मात्रा में रोड सेल कोयला नहीं देने से मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या आ गई है। पूर्व एसएसपी संजीव कुमार और जीएम BCCL का कोयला चोरी करवा रही थी। एसएसपी के तबादले के बाद चोरी रुकी है। BCCL मजदूरो को कोयला उपलब्ध नहीं कराती है तो किसी भी हद तक जाकर इनलोगों का साथ देंगे।