नल जल योजना में हो रही है बंदरबाट-अन्नपूर्णा देवी

कोडरमाः कोडरमा समाहरणालय में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई

बैठक में जिले में चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में नल जल योजना, पीएम आवास योजना, गरीब अन्न कल्याण योजना समेत अन्य योजना की समीक्षा की गई।

प्रायोजित योजनाओं पर राज्य सरकार और अधिकारी लापरवाही बरत रहे

समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में खासकर नल जल योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। बैठक के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर राज्य सरकार और अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।

ये भी पढ़ें-अवैध पत्थर परिवहन पर चला पुलिस का डंडा, वाहन जब्त

नल जल योजना में बंदरबाट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

Share with family and friends: