Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

दिनदहाड़े गोलीबारी करने वाले अपराधी धराए

जमशेदपुरः जुगसलाई में देर रात हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने डेढ़ घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी मुकेश लुनयात ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती मोहम्मद माजिद और उसके साथी महफूज आलम से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि घटना पुराना विवाद का है।

पिछले वर्ष 19 मार्च को जुगसलाई में ही आरोपी विक्की पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में विक्की घायल हो गया था, जबकि माजिद गोली चलाने वाले के पक्ष से केस उठाने के लिए दवाब दे रहा था। इसी मामले को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।

समझौते के बाद दोबारा चली गोली

बीते दिनों इन लोगों के बीच थाना में समझौता भी हो गया था, लेकिन बीती रात दोबारा विक्की और मजीद के बीच जुगसलाई मुर्गी चौक के समीप विवाद होने के बाद जाहिद हुसैन उर्फ विक्की ने पांच राउंड गोली चलाई। जिसमें मोहम्मद मजीद और उसके साथ बाईक में बैठे मानगो निवासी महफूज को गोली लग गई। जिनका इलाज टीएमएच में चल रहा है।

वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के डेढ़ घंटे के अंदर ही सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर आरोपी विक्की को घटना में प्रयोग पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- बस में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया 

वहीं घटना के बाद घायल माजिद द्वारा दी गई सूचना में उसे रंगदारी मांगने और विक्की के साथ अन्य तीन लोग के होने की सूचना जांच में गलत पाया गया। सिटी एसपी ने बताया कि जिन अन्य तीनों का नाम बताया गया, उस समय वे सभी अपने-अपने घरों में थे। फिलहाल पुलिस आरोपी विक्की को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe