बस ने बाइक सवार 2 भाइयों रौंदा, दोनों की हुई मौत, परिवार मचा कोहराम

नौबतपुर : नौबतपुर थानाक्षेत्र के नौबतपुर फुलवारीशरीफ मुख्य मार्ग स्थित चिरौरा गांव के समीप सोमवार की देर रात को एक तेजरफ्तार बस ने एक बाइक सवारों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका एक साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया जहा दूसरे की इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई।

मृतक दोनों युवक आपस में ममेरा फुफेरा भाई लगते हैं। दोनों नौबतपुर के मोतीपुर गांव में किसी रिश्तेदार कें घर से लौट कर आ रहे थे। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चिरौरा के पास नौबतपुर की ओर से तेजरफ्तार आ रही बस ने बाइक में ठोकर मार दी। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जब तक जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जाता। तबतक एक की मौत हो गई थी। जबकि एम्बुलेंस आने के बाद दूसरे जख्मी को रेफरल अस्पताल नौबतपुर भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स भेजा गया जहा दूसरे की भी मौत हो गई है।

फिलहाल पुलिस ने बस और ड्राइवर को पकड़ लिया है। वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि चीरौरा गांव के पास सड़क हादसे में दो लोग की मौत हुई है। फिलहाल इस संबंध में अभी तक मृतक के परिजनों के तरफ से कोई लिखित शिकायत अभी थाने में नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को भेज दिया गया है और बस और ड्राइवर को पकड़ कर रखा गया है।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img