झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं

झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन की आज शादी की 18वीं सालगिरह है.

इस खास मौके पर कल्पना मुर्मू सोरेन ने हेमंत सोरेन के एक्स (ट्विटर) वॉल पर इमोशनल मैसेज लिखा.

कल्पना सोरेन लिखा कि झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया.

उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा.

आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत जी परिवार के बीच नहीं हैं. बच्चों के साथ नहीं हैं.

विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हराकर और विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे.

मैं एक वीर झारखंडी योद्धा की जीवन संगनी हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी.

हेमंत जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी.

मैसेज के लास्ट में लिखा कल्पना मुर्मू सोरेन.

Share with family and friends: