Desk. खबर मनोरंजन की दुनिया से है। अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें भरपूर एक्शन है। इसे विद्युत जामवाल ने खुद ही निर्माण किया है। फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा, अर्जुन रामपाल, एमी जैक्शन और नोरा फतेही भी है।
2 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग से होती है। फिल्म में एक्शन सीन्स बहुत धमाकेदार है। फिल्म में विद्युत जामवाल एक्शन के साथ कॉमेडी भी करते दिखेंगे। वहीं इस फिल्म में विलेन का रोल अर्जुन रामपाल निभा रहे हैं। इसमें दो एक्ट्रेस एमी जैक्शन और नोरा फतेही भी है।
बता दें कि यह विद्युत जामवाल की दूसरी फिल्म हैं, जिसका निर्माण उन्होंने खुद किया है। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘आईबी71’ का भी निर्माण किया था। यह फिल्म सन 1971 में भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा पाकिस्तान की धरती पर चलाए गए एक सनसनीखेज खुफिया मिशन की कहानी पर आधारित है।