पटना : विधानसभा पहुंचे CM नीतीश – बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने वाला है। अभी-अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतनराम मांझी भी विधासनभा पहुंच गए हैंष वहीं बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव विधानसभा पहुंच गए हैं। इस बीच आज बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। बारी-बारी से सभी विधायक विधासनभा पहुंच रहे हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
विधानसभा पहुंचे CM नीतीश
सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सदन की अध्यक्षता करेंगे। इसी बीच जदयू के मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। बता दें कि जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री लेसी सिंह सहित कई विधायक विधानसभा के मेन गेट पर सीएम नीतीश कुमार के आगमन के लिए इंतजार कर रहे हैं।
विश्वास मत की नैय्या पार लगाने मांझी के सामने झुके नीतीश, संतोष सुमन को मिला ये महत्वपूर्ण मंत्रालय
विवेक रंजन और कुमार गौतम की रिपोर्ट