Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

करवंदिया के पास एक ग्रामीण चिकित्सक का शव बरामद

रोहतास : खबर सासाराम से है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया के पास एक ग्रामीण चिकित्सक का शव बरामद हुआ है। मृतक केशव पाल राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता भी था। स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक का नाम केशव कुमार पाल था, जो गायघाट गांव का निवासी था। बताया जाता है कि कल शाम हुआ अपने क्लीनिक को बंद कर जब अपने घर गायघाट की तरफ बाइक से लौट रहे थे।

इस दौरान की यह घटना बताई जाती है। लेकिन आज सुबह-सुबह लोगों ने उनका शव बरामद किया है। जिसके बाद कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को अमरा तालाब के निकट सड़क पर रखकर सासाराम से डेहरी जाने वाले सड़क को जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर सासाराम के एसडीएम आशुतोष रंजन तथा स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची है। लोगों को समझाने बुझाने की मांग कर रही है। लोग हत्या मामले की त्वरित जांच करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ग्रामीण चिकित्सक केशव कुमार पाल राजद के भी कार्यकर्ता थे तथा राष्ट्रीय जनता दल से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे।

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope