गिरिडीह. जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ चौक के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। महिला यहां सब्जी बेचने के लिए आई थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि महिला पैदल ही चौक से गुजर रही थी, इसी क्रम में चौक से गुजर रहे एक ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर जमुआ थाना प्रभारी सह डीएसपी नीलम कुजूर और प्रभारी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका बिंदवा देवी जमुआ थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी घनश्याम महतो की पत्नी थी और सब्जी बेचने जमुआ चौक पहुंची थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट