रांची: साहिबगंज में चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े एक मामले में आरोपी कुलदेव शाह की दो क्रिमिनल अपील पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट के समक्ष नए और पुराने केस के अनुसंधानकर्ता सशरीर पेश हुए। कोर्ट ने उनसे 31 दिसंबर 2023 के बाद से बच्चों को बरामद करने के मामले में हुई कार्रवाई के बारे में पूछा।
इस पर कोर्ट को बातया कि गुमशुदा दोनों बच्चों का अब तक कुछ पता नहीं चला है। तलाश जारी है। उनकी ओर से कोर्ट को यह बताया गया है कि साहिबगंज एसपी के दिशा-निर्देश पर दिल्ली गई अनुसंधान टीम ने दिल्ली,यूपी के आसपास के इलाकों से 15 बच्चियों को बरामद किया है।
इससे पहले पुलिस टीम ने 20 बच्चियों को बरामद किया था। इन सभी बच्चों को साहिबगंज लाकर उनके घर भेज दिया है। कोर्ट ने मामले में अनुसंधानकर्ता को दोनों गुमशुदा बच्चों के मामले में निचली कोर्ट में चल रही गवाही पूरी करवा लेने को कहा।
साथ ही आदेश दिया कि ऐसे मामलों का स्पीडी ट्रायल होना चाहिए, ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके। कोर्ट ने तीन सप्ताह में आगे का अनुसंधान करने और दोनों बच्चों को जल्द बरामद करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई में भी दोनों अनुसंधानकर्ताओं को सशरीर पेश होने का निर्देश दिया है।