Sunday, August 3, 2025

Related Posts

ऋण के नाम पर नवादा पुलिस ने 6 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

नवादा : नवादा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना नवादा के नेतृत्व में एक एस आई टी टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम द्वारा 19 फरवरी को ग्राम पार्वती थाना काशीचक शाहपुर ओपी जिला नवादा एवं ग्राम मसूदा थाना वारसलीगंज जिला नवादा में छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त छह अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन सिम डाटा एवं अन्य कागजात पाया गया।

इस संबंध में साइबर कांड आईपीसी एवं 66 सी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया। इन लोगों के द्वारा घनी फाइनेंस बजाज फाइनेंस एवं एसबीआई लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा ठगी किया जाता था। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को दिनांक 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। गठित एसआईटी टीम के सदस्यों निम्न प्रकार हैं। पुलिस उपाधीक्षक थाना अध्यक्ष कल्याण आनंद, साइबर थाना नवादा संजीत सिंह, साइबर थाना नवादा रविरंजन मंडल, साइबर थाना नवादा टीम पुलिस केंद्र नवादा दिनेश कुमार यादव, साइबर थाना नवादा नीतीश कुमार चौधरी, साइबर थाना नवादा अजय कुमार, साइबर थाना नवादा रोहित कुमार और साइबर थाना नवादा सुशील कुमार मौजूद थे।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्त में सत्यम कुमार (23 वर्ष), रोशन कुमार रजक (19 वर्ष), इम्तियाज शाह (22 वर्ष), मिथिलेश कुमार (22 वर्ष), प्रदीप कुमार (22 वर्ष) और राम आशीष कुमार (19 वर्ष) थाना वारिसलीगंज जिला नवादा बरामद सामानों की विवरण 11 मोबाइल, छह सिम, 18 कस्टमर डाटा और 18 छोटी-छोटी कॉपी मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला है।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe