पटना : बजट को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार कुछ देर पहले सदन को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष की तुलना कुत्तों से करने पर भड़के विधायक वेल में पहुंचे। वहीं बिहार विधान परिषद में विपक्ष की तरफ से हंगामा देखने को मिला।
बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे लगाए गए। राबड़ी देवी ने सदन के बाहर कहा कि सीएम नीतीश कुमार लूट और भ्रष्टाचार वाली सरकार है। नीतीश कुमार की बात अधिकारी भी नहीं सुनते हैं। राबड़ी के साथ कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा भी थे। राजद एमएलसी मुन्नी देवी ने नीतीश कुमार को खरी-खरी सुनाई।
कुमार गौतम की रिपोर्ट