रांची: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 5 की जगह 14 गाड़ियों से प्रचार करने की अनुमति दी है।
इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम का नंबर उपलब्ध कराने की बात कही है। इससे ईवीएम को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं रहे।
मतगणना के समय वे ईवीएम का नंबर मिलान कर सकते हैं। राजीव मंगलवार को बिहार दौरे के तीसरे व अंतिम दिन पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी डीसी और एसपी को अपने नीचे के अधिकारियों पर निगरानी रखने, चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमाएं सील करने, किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
अन्यथा हम दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील रहेगी। फेक करेंसी को रोकने के लिए एजेंसी अलर्ट पर है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाने, शराब माफियाओं, अवैध हथियार आदि के खिलाफ कार्रवाई करने करने का निर्देश दिया गया है।