SSB व APF नेपाल के मध्य सीमा की सुरक्षा के लिए की गई बैठक

बगहा : एसएसबी 65वीं वाहिनी और नेपाल के एपीएफ के 17वीं वाहिनी के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी मटेरिया कैंप में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसएसबी 65वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने किया। बैठक में कहा गया है कि भारत-नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहेगा। साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए तथा इसे रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास होनी चाहिए। सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना आदान प्रदान करें।

अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है। तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाए।ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। बैठक में आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है। जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बैठक में नकेल कसने के लिए कोई रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियो ने आपसी सहयोग के साथ आपसी तालमेल बनाए रखेंगे। भारत-नेपाल के बीच सदियों से पुरानी संस्कृति साझेदारी है। हमें इसे वर्तमान में और अधिक मजबूत एवं प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता है। बैठक के पश्चात 65वीं वाहिनी के कमांडेंट के द्वारा एपीएफ नेपाल से आए हुए अधिकारी गण को स्मृतिचिन्ह तथा पारंपरिक खादा (अंगवस्त्र) प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा, श्री प्रकाश, कमांडेंट, 21वीं वाहिनी बगहा, बलवंत सिंह नेगी, कमांडेंट, 44वीं वाहिनी, आरबी सिंह उप कमांडेंट, 65वीं वाहिनी, राजन कुमार सहायक कमांडेंट, ज्ञान प्रकाश सहायक कमांडेंट, एपीएफ नेपाल से राजेश खरेल, एसपी 17वीं वाहिनी, प्रकाश वागले एसपी 26वीं वाहिनी, सूरज छेत्री डेप्युटी एसपी 31वीं समवाय त्रिवेणी, धन बहादुर बोहरा डेप्युटी एसपी 17वीं वाहिनी, निरीक्षक अनिल कुमार थापा, एपीएफ पोस्ट सुस्ता एवं वाहिनी के बलकर्मी मौजूद रहे।

अनिल कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img