राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सीयुजे तैयार

रांची :सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड सेंट्रल युनिवर्सिटी आफ झारखंड का तीसरा दीक्षातं समारोह बुधवार को सीयुजे के सभागार में होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सीयुजे ने तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास के नेतृत्व में तैयारियों का जायजा लिया गया।

कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा की दुरुस्त व्यवस्था की गई है। नो फ्लाइंग जोन के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है।

सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सीयुजे मनातू परिसर में बैठक की। केवल आंतरिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि सीयुजे में बाह्य स्तर पर भी तैयारी कर ली गई है।

परिसर में जर्जर सड़कों का निर्माण कर दिया गया है। तीसरे दीक्षातं समारोह में तीन छात्रों को चांसलर मेडल, 58 छात्रों को गोल्ड मेडल और 29 को पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत 11:50 बजे से होगी। चांसलर प्रो. जय प्रकाश लाल, कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी दीप्तिमयी दीक्षित संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत करेंगे। अकादमिक जुलूस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

इसके बाद राष्ट्रपति अकादमिक जुलूस में शामिल होंगी। अकादमिक जुलूस के डायस पर आगमन और राष्ट्रगान के बाद चांसलर द्वारा दक्ष समारोह आरंभ करने की आज्ञा दी जाएगी।

कुलपति स्वागत वक्तव्य के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रपति द्वारा पीएचडी डिग्री एवं चांसलर मेडल दिया जाएगा। राष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद सभी प्रोग्राम डीन छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img