पाकुड़ः साइबर ठगी करने वाले अपराधी लगातार नए-नए तरीके से लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं। कभी मेडिकल वाले को दवा लेने के नाम पर, कभी साइकिल वाले को साइकिल लेने के नाम पर तो कभी गर्भवती महिला को सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर ठगी कर ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें-1 मार्च के जगह आज चलेगा ट्विटर अभियान-देवेन्द्र नाथ महतो
इस बार सीमेंट वाले को सीमेंट लेने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है। साइबर ठगी का एक बार फिर नया मामला सामने आया है। पाकुड़ के अमड़ापाड़ा निवासी सीमेंट विक्रेता सुरेंद्र भगत को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और उनके अकाउंट से कुछ मिनटों में ही 90 हजार रूपये उड़ा लिए।
अज्ञात नंबर से आया था कॉल
दरअसल सीमेंट लेने के लिए अज्ञात नंबर से सुरेंद्र भगत को कॉल कर सीमेंट लेने की बात कही गई थी। डील होने के बाद सुरेंद्र भगत ने उस व्यक्ति से पेमेंट मांगा। अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि फोन पे में पेमेंट कर देंगे इसके लिए 1 रुपया कंफर्म के लिए डालें।
ये भी पढ़ें-जनसंचार विभाग की नेहा नंदिनी को मिला स्वर्ण पदक
सीमेंट विक्रेता सुरेंद्र भगत ने 1 रुपया उनके PhonePay नंबर पर डाल दिया गया। उसके कुछ मिनट के बाद ही सीमेंट विक्रेता के अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए गए। फिलहाल सीमेंट विक्रेता ने इसकी सूचना साइबर सेल और स्थानीय थाना को कर दी है।