क्या होली में आपका भी होता है स्किन खराब, तो अपनाएं ये तरीका….

क्या होली में आपका भी होता है स्किन खराब, तो अपनाएं ये तरीका....

रांचीः होली का त्योहार अब करीब आ रहा है और इसके साथ ही होली की खुमारी भी लोगों पर छाने लगी है। होली के रंगबिरंगी रंगों में भींगना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन होली के त्योहार में रंग भंग न डाले इसके लिए थोड़ी सावधानी ज़रूरी है ताकि आप भी बेफिक्र होकर रंगों से सराबोर हो सकें।

होली के त्योहार में रंगों का असर सबसे ज्यादा त्वचा पर पड़ता है। इसके साथ ही रंग खेलने के बाद उसे स्किन से छुड़ाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन कुछ सावधानी से आपकी होली और भी रंगीन हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं होली में रंग खेलने से पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

1. अगर आप होली में रंग खेलने जा रहे हैं तो चेहरे और शरीर पर नारियल तेल ज़रूर लगा लें।
2. आप होली घर के अंदर खेलें या बाहर दोनों ही सूरत में Sunscreen का इस्तेमाल करें।
3. आप Aloevera gel भी लगा सकते हैं उससे भी आपकी स्किन डैमेज होने से बच जाएगी।
4. Petrolium gelly का भी इस्तेमाल चेहरे और शरीर पर कर सकते हैं, इसे लगाने से रंग आपकी स्किन में नहीं चढ़ेगा।
5. Moisturizer ज़रूर लगाएं ताकि आपकी स्किन ड्राई होने से बची रहेगी।

इन उपायों को अपनाएंगे तो आपको जमकर होली खेलने के बाद भी चेहरे पर खुजली, रेडनेस, और जलन की समस्या नहीं होगी और इसके साथ ही चेहरे या स्किन से रंगों को भी छुड़ाना आसान होगा।

Share with family and friends: