देश में CAA लागू होने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा- भारत ऐसा देश नहीं हो सकता जहां….

बीते शाम यानी 11 मार्च को भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारत में सीएए यानी नागरिक संशोधन अधिनियम लागू कर दिया गया. भारत के गृह मंत्रालय में एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राज्यपाल ने क्या कहा-

सीपी राधाकृष्णन ने केंद्र द्वारा सीएए नियमों को अधिसूचित करने पर कहा- भारत ऐसा देश नहीं हो सकता जहां कोई भी आ सके और बाहर जा सके.हमें इसे सुव्यवस्थित करना होगा. यह उस दिशा में एक अच्छा उपाय है. किसी भी नई चीज पर सवाल उठाया जाता है. लेकिन हमें इसके पीछे की मंशा देखनी होगी. हमें अवैध प्रवासन को रोकने के लिए हर कदम उठाना होगा.

बता दें देश में सीएए लागू होने के बाद देश में सियासत गरमा गई. कई राजनीतिक पार्टियों सरकार के इस फैसले का समर्थन किया वहीं विपक्ष ने इसे चुनावी एजेंडा बताया है.

Share with family and friends: