रांचीः JPSC पीटी परीक्षा का विरोध करना छात्रों को महंगा पड़ गया है। परीक्षा में विरोध करने पर छात्रों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है। यह केस चतरा स्थित उपेन्द्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा कराया गया है।

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ चला पुलिस का डंडा और…….
हंगामे को लेकर प्राचार्य ने कराया केस दर्ज
प्राचार्य ने थाने में परीक्षा को बाधित करने, हंगामा करने, विधि-व्यवस्था भंग करने और परीक्षा का बहिष्कार करने को लेकर 43 छात्रों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि परीक्षा में हंगामा को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है अब मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-ठगी का नया तरीकाः फर्जी चालान दिखाकर लाखो का चूना और भी…….
बता दें कि 17 मार्च को JPSC के द्वारा पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के दौरान छात्रों ने पेपर का सील के खुले रहने और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।




































