Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

Big Breaking : इंतजार खत्म, जारी हुआ रिजल्ट, बेटियों ने फिर मारी बाजी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज यानी 23 मार्च को इंटरमीडिएट यानी कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट अभी थोड़ी देर पहले घोषित कर दिया। होली से पहले छात्रों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मुख्य भवन से प्रेस कांफ्रेंस करके 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। 13 लाख से अधिक बच्चों ने एक्जाम दिया था। बिहार इंटर परीक्षा में कुल ओवरऑल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्रों की कुल संख्या 13,04,586 है, जबकि 10,91,948 छात्र पास हुए।

बता दें कि साइंस स्ट्रीम पास 83.93 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम पास 82.74 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम पास 93.95 फीसदी छात्र पास हुए। पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहा। सीवान के मृत्युंजय कुमार 481 अंक (96.20 फीसदी) लाकर साइंस में टॉपर बने। आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार 482 (96.40 फीसदी) अंक लाकर टॉप बने। जबकि कामर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी 478 अंक (95.60 फीसदी) लाकर टॉप बनीं।

Anand Kishore Result 1 22Scope News

बता दें कि वर्ष 2024 में देश का पहला बोर्ड रिजल्ट आज जारी हुआ। लगातार छठे वर्ष देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी कर बीएसईबी ने इतिहास रचा। परीक्षा व्यवस्था में किए गए तकनीकी आधारित सुधारों एवं मल्टीप्ल इन्नोवेशंस के फल स्वरुप बिहार बोर्ड वर्ष 2019 से वर्ष 2024 तक लगातार छह वर्षों से देश में सबसे पहले मार्च महीने में इंटर का रिजल्ट जारी कर रहा है। इंटर में प्री प्रिंटेड कॉपी एवं ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों के फोटो की व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़े : Breaking : कल बच्चों का इंतजार होगा खत्म, जानिये…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe