Ramgarh- रामगढ़ से एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सेल्फी लेने के चक्कर में युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। युवक की पहचान बड़काकाना के सिरकंडेर गांव के राहुल बेदिया के रुप में हुई है। युवक का अबतक पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें-तीन बंद घरों से लाखों की चोरी और फिर……
अबतक नहीं मिली शव
जानकारी के अनुसार युवक अपने कुछ दोस्तो के साथ रामगढ़ जिला के लोलो में एक बंद पड़े खदान में घूमने आया था। घूमने के दौरान युवक सेल्फी लेने लगा और गहरे पानी में डूब गया उसके बाद फिर वह वापस नहीं निकला।
ये भी पढ़ें-JPSC परीक्षा में धांधली को लेकर इस दिन आर-पार के मूड में रहेगें छात्र !
इसलिए आशंका जताई जा रही है कि युवक की अबतक मौत हो चुकी होगी। पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा युवक की खोज की जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक अबतक युवक की तलाश नहीं की जा सकी है।




































