रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद MODI अब मेरठ से गोविल के लिए करेंगे शंखनाद। यूपी की सभी 80 सीटों पर सात चरणों में होगा मतदान
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। MODI यह जनसभा कलियुग के ‘श्रीराम’ के पक्ष में मेरठ में करेंगे। इस दौरान उनके साथ आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस जनसभा से मोदी उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद की शुरुआत करेंगे।
Highlights
जदयू नेता की बेटी लड़ेगी चिराग की पार्टी से लोकसभा चुनाव, जानें कौन है…
उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होना है जिसका शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी। भाजपा के एक नेता ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब MODI उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ‘राम’ के लिए चुनाव प्रचार से उत्तर प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।
PATNA में देसी शराब के साथ दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कारोबार में थे संलिप्त
भाजपा जिला इकाई के प्रमुख शिवकुमार राणा ने बताया कि केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान में रविवार शाम साढ़े तीन बजे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में बसों, कारों और ट्रैक्टर के जरिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है।