गोपालगंज : कुचायकोट, प्रखण्ड के सिरिसिया गाँव के पास दाहा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है. लापता व्यक्ति की स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन की जा रही है. सिरीसिया पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिउतिया पर्व को लेकर 8 वर्षीय बच्चा आशीष कुमार मिश्रा अपने मां के साथ स्नान करने गया था, तभी पैर फिसल जाने के कारण वह पानी के गहरे खाइ में चला गया. बच्चे को डुबता देख सीरिसिया वृति टोला गांव निवासी राजकिशोर राम बचाने गया लेकिन वो भी डुब गया. हलांकि उसका शव अभी भी लापता है स्थानीय गोताखोर लगातार खोजबिन कर रहे है, लेकिन अभीतक शव को बरामद नही किया गया है. कुचायकोट पुलिश मौके पर पहुंच जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी



































