रांची: ईडी की रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई जारी है। ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के ठीक 60 दिनों के अंदर ईडी ने उनके विरुद्ध पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। अब कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेगा। बड़गाई अंचल स्थित उक्त जमीन मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सहित पांच को आरोपी बनाया है।
ईडी ने हेमंत को 31 जनवरी को बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन मामले में की थी। गिरफ्तारी के बाद से हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में है। जमीन घोटाला में अबतक ईडी 320 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के जमीन को अस्थायी रूप से अटैच कर चुका है। ईडी ने जिस जमीन मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया उसे भी अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है।
जमीन घोटाला मामले में अबतक सबसे अधिक गिरफ्तारी :
जमीन घोटाले में ईडी पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व डीसी, कोलकाता के कारोबारी सहित तत्कालीन राजस्व अंचल उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर चुका है। इसमें अधिकांश बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में है। गिरफ्तारी लोगों में हेमंत सोरेन के अलावा प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, छवि रंजन (पूर्व डीसी रांची), दिलीप कुमार घोष, अमित कुमार अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, राजेश राय, भरत प्रसाद और प्रेम प्रकाश शामिल हैं।