Desk. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। बॉक्सर विजेंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। वे बीजेपी में शामिल हो गये हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा का चुनाव विजेंदर सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। ऐसी चर्चा थी कि इस बार कांग्रेस उन्हें मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ उतारेगी। हालांकि इससे पहले विजेंदर ने कांग्रेस को टाटा बाय-बाय कर दिया है।
बता दें कि, चुनाव के एन वक्त पर कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी। उससे पहले पांजब में कांग्रेस से सांसद रही यहां के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।
लोकसभा चुनाव की तारीख
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।