Thursday, July 3, 2025

Related Posts

लगी अचानक आग, 5 घर जलकर खाक

बेतिया : मझौलिया के महोदीपुर पंचायत के खैरवा टोला वार्ड-1 में अचानक लगी आग में एक ही समुदाय का पांच घर जल कर नष्ट हो गया। अग्निशमन के प्रयास से आग पर काबू पाया गया तबतक पांच घर आग की...

बेतिया : मझौलिया के महोदीपुर पंचायत के खैरवा टोला वार्ड-1 में अचानक लगी आग में एक ही समुदाय का पांच घर जल कर नष्ट हो गया। अग्निशमन के प्रयास से आग पर काबू पाया गया तबतक पांच घर आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक, पंचायत की मुखिया आशा देवी ने दी।

उन्होंने बताया कि अगलगी में नसरुद्दीन अंसारी, झहरुद्दीन अंसारी, तौकीर आलम, मजीद अंसारी और अवशीर आलम का घर धूं-धूंकर जल गया। पछुवा हवा बहुत तेज चल रही थी। ग्रामीण जबतक गोलबंद होते और अग्निशमन यंत्र आया तबतक पांच घर जलकर बर्बाद हो गया। मुखिया ने घटना की सूचनासीओ मझौलिया को दे दी है। गौरतलब बात यह है कि आगामी 15 अप्रैल को मजीद मियां की पुत्री की शादी है। शादी का सब सामग्री जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़े : गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार की रिपोर्ट