Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

10 लाख की सरसों तेल को चोरी करना चोरों को पड़ा महंगा, व्यवसायी की सूझबूझ से पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा

बाजार समिति में हुए चोरी का उद्भेदन

धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा थाना के बगल में कृषि बाजार समिति स्थित जितेंद्र अग्रवाल व सुरेंद्र जिंदल के गोदाम से 346 टीना सरसों तेल की चोरों ने चोरी कर ली, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. चोरों को यह चोरी करना महंगा पड़ गया. व्यापारियों के अथक प्रयास एवं पुलिस की सक्रियता से सामान के साथ 3 चोर पकड़े गये. बरवाअड्डा पुलिस इस संबंध में कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है, ताकि बाकी बचे समान भी बरामद हो सके.

व्यवसायी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बुधवार देर रात गोदाम के शटर का ताला तोड़कर 346 टीना सरसों व रिफाईन तेल चोरों ने चोरी कर लिया. अहले सुबह दुकान आया तो देखा कि गोदाम के शटर का ताला टूटा हुआ है और गोदाम से 186 टीना व सुरेंद्र जिंदल के गोदाम से 160 टीना सरसों तेल गायब है. सभी व्यापारियों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच चोरों के दलाल ने माल खपाने के उद्देश्य से किसी अन्य व्यापारी से सम्पर्क किया.

चोरों ने व्यापारियों से सौदा करने के लिए राजगंज थाना क्षेत्र जीटी रोड स्थित एक ढाबा में बुलाया. जहां से व्यापारियों ने बात करने आये दोनों दलालों के साथ सौदा किया. बात करने आये दोनों लोगों ने व्यापारियों से अकाउंट में पैसा डालने की बात कही. व्यापारियों ने तकनीकी खराबी बताते हुए कैश देने की बात कही और बरवाअड्डा चलने को कहा. दोनों को गाड़ी में बैठाकर बरवाअड्डा की ओर आने लगे. कुछ आगे चलने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि हमलोग व्यापारियों के जाल में फंस गए हैं. उनलोगों ने शोर मचाते हुए गाड़ी में ही व्यापारियों के साथ हाथापाई करने लगे और गाड़ी का हैंड ब्रेक लगा दिया. इस बीच व्यापारी द्वारा बरवाअड्डा व राजगंज पुलिस को सूचना दे दी गई थी.

सूचना पर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में ले लिया. और गोल्डेन ढाबा के समीप से अपराधियों का बेलेरो वाहन एवं तेल लदा पिकअप वैन जब्त कर लिया. इसी बीच बरवाअड्डा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर हिरासत में लिए गये दोनों लोगों को बरवाअड्डा थाना ले आयी. दोनों के निशानदेही पर बिरसा मुंडा स्टेडियम के कमरे से चोरी किये गए तेल बरामद किया गया. मौके पर पहुंचे सीटी एसपी आर राम कुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियार ने भी अपराधियों से पूछताछ की, और बरवाअड्डा पुलिस को दिशानिर्देश दिये.

मीडिया से बात करते हुए डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीन अपराधियों को पकड़ा गया है अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

45 साल पुराना और 500 टन वजनी पुल ले उड़ा चोर, तेजस्वी का तंज अब बिहार में सरकार के बाद हो रही है पुल की चोरी

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe